मुंबई के सिर से तूफान की तबाही तो गुजर गई लेकिन अब बारिश से सामना है. मुंबई के तमाम हिस्सों में 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. कई इलाकों में तो पानी भर गया है. मौसम विभाग का कहना है कि ये तूफान निसर्ग का आफ्टर इफेक्ट है और आज पूरे दिन ये बारिश जारी रह सकती है. देखें क्रांतिकारी.
Waterlogging was reported in various parts of the city, including main roads, due to heavy rainfall on Thursday. Watch ground report.