सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) से नियुक्त तीन वार्ताकार शाहीन बाग(Shaheen Bagh) पहुंच गए हैं. वार्ताकारों ने आंदोलनकारियों को अपने आने का मकसद और अदालत की मंशा भी बता दिया है. लेकिन बात अभी तक आगे नहीं बढ़ पाई है. वार्ताकार चाहते हैं बातचीत का सिलसिला मीडिया के बगैर आगे बढे़ लेकिन आंदोलनकारी इसके लिए तैयार नहीं. देखें ये रिपोर्ट.