इस समय पूरी दुनिया की कूटनीति में जो सवाल सबसे ऊपर है वो ये कि चीन और भारत क्या युद्ध में जाएंगे. क्योंकि डोकलाम में चीन का रास्ता रोकने के बाद से ही चीन बौखलाया हुआ है. कभी ग्लोबल टाइम्स तो कभी पीएलए तो कभी विदेश मंत्रालय के जरिए वो लगातार भारत को धमकी दे रहा है. लेकिन आज ग्लोबल टाइम्स एक कदम आगे गया है. उसने कहा है कि अगर युद्ध हुआ तो भारत की हार तय है.