2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में आज स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया. एक लाख 76 हजार करोड़ के घपले में यूपीए सरकार में टेलीकॉम मिनिस्टर रहे ए. राजा और डीएमके नेता कनिमोझी समेत कई आरोपी बनाए गए थे. 2010 में सीएजी की रिपोर्ट में इस घोटाले का खुलासा हुआ था। सीबीआई और ईडी दोनों ने कहा है कि वो फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.