महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर सियासत फिर से तेज हो गई है. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ठाकरे परिवार के आवास मातोश्री के बाहर चालीसा पाठ पर अड़ गए हैं. दोनों पति पत्नी ने आज सुबह 9 बजे चालीसा पाठ का एलान किया था जिसके बाद मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति को नोटिस दिया है. वहीं गुस्साए शिवसैनिकों ने शुक्रवार रात मुंबई में नवनीत राणा के घर के बाहर हंगामा और नारेबाजी की. शिवसैनिकों ने चुनौती दी है कि अगर सांसद ने मातोश्री के बाहर चालीसा पाठ किया तो करारा जवाब मिलेगा. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Maharashtra MP Navneet Rana and her husband MLA Ravi Rana on Friday said that they would recite the Hanuman Chalisa in front of CM Udhav Thackeray's residence. There are likely to be more than 500 activists accompanying them.