महाराष्ट्र ईवीएम कांड पर सियासत जारी है. उद्धव गुट की शिवसेना अब इस मुद्दे को हाईकोर्ट ले जाने वाली है. हालांकि चुनाव आय़ोग ने साफ कर दिया है कि ईवीम को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो निराधार हैं. राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में EVM मशीनें ब्लैक बॉक्स हैं और किसी को इनकी जांच की इजाज़त नहीं. देखें खबरें सुपरफास्ट.