Maa Kali Poster Controversy: अपने एक डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर को लेकर विवादों में घिरीं डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई दूसरे पोस्ट को लेकर घिर गई हैं. लीना ने अब शिव पार्वती को लेकर विवादित पोस्ट की है. लीना ने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कहा कि लगता है कि सारा देश उनको सेंसर करने पर तुला है. लीना ने ये भी कहा कि वो डर महसूस कर रही हैं. भोपाल पुलिस ने फिल्म 'काली' की डायरेक्टर लीला मणिमेकलई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।इससे पहले मध्यप्रदेश की साइबर क्राइम पुलिस ने ट्विटर लीगल डिपार्टमेंट को चिट्ठी लिखकर लीना मणिमेकलाई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई सामग्री 36 घंटे के भीतर हटाने का अनुरोध किया है. देखें वीडियो.
Amid a raging row over the "smoking Kaali" movie poster, filmmaker Leena Manimekalai has tweeted a photo that shows two people smoking while dressed in the costumes of Lord Shiva and a Hindu goddess. Watch this video to know more.