दिल्ली में बीती रात से बारिश हो रही है. आज सुबह पांच बजे के बाद से कुछ इलाकों मे झमाझम बारिश हो रही है, कुछ इलाकों में पानी भर गया है. नई दिल्ली से लेकर दक्षिण दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में अच्छी बारिश हुई. इससे लोगों को तेज गर्मी और उमस से राहत मिली. सेंट्रल दिल्ली के फिरोजशाह रोड, सीपी , जंतर मंतर जैसे इलाकों में अच्छी बारिश हुई. उधर दक्षिण दिल्ली के आरकेपुरम लाजपतनगर जैसे इलाकों में भी बारिश का सिलसिला अब तक जारी है. वहीं, उत्त्तरकाशी में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए. एसडीआरएफ ने आज सुबह मौतं की पुष्टि की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें फटाफट.
Delhi and its neighbouring areas including Noida, Ghaziabad, Faridabad and Gurugram received rainfall Monday morning. In a big respite for the residents of Delhi-National Capital Region reeling under intense humidity, woke up to a rainy Monday morning. Watch the video to keep a tab on other important news.