रेप, गैंगेरप, मनी लॉन्ड्रिंग, जमीन कब्जा समेत कई गंभीर आरोपों के साए में संदेशखाली लगातार सुर्खियों में बना हुआ है लेकिन आरोपी शाहजहां शेख 49 दिन से फरार है. वहीं अब संदेशखाली में एक और संगीन अपराध का खुलासा हुआ है. मानव तस्करी का भी एंगल सामने आया है.