खबरदार के खास पेशकश में देखें कि आजतक और KARVEY के सर्वे में अगले आम चुनाव के लिए देश का मूड क्या है. आज अगर चुनाव हो जाएं तो बीजेपी को 298 सीट और कांग्रेस को 47 सीट मिलने की संभावना है और अन्य को 110 सीट मिल सकती हैं. इसके साथ ही देखें कि चीन की हर चाल पर कैसे भारत नजर बनाए हुए हैं. कैसे चीन की जंगी जुबान पर लगाम लगाने के लिए भारत हर तरीके से तैयार है. कैसे वह ग्लोबल टाइम्स के मार्फत चीन भारत से मानसिक युद्ध लड़ने में जुटा है. देखें वीडियो...