आज पीएम मोदी के इजरायल दौरे का दूसरा दिन है. इस मौके पर भारत और इजरायल के बीच सैन्य, वैज्ञानिक और खेती-किसानी को बेहतर बनाने के समझौते हुए. वहां आज पीएम 26/11 आतंकी हमले में अपने मां-पिता को गंवाने वाले मोशे से भी मिले और उसे भारत आने का न्यौता दिया. इसके अलावा देखें कि कैसे चीन भूटान के भूभाग पर कब्जे की पुरजोर कोशिश कर रहा और कैसे उसे भारतीय जवान रोके हुए हैं. किस तरह वह पंचशील समझौते के नियम-कायदे को भूलता जा रहा है और कैसे उसने भारत को धमकी भरे अंदाज में लेख लिखा है. देखें खबरदार...