खबरदार में आज विश्लेषण करेंगे अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में तीसरी बार ताजपोशी का. दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल कल दोपहर तकरीबन सवा 12 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रामलीला मैदान में 45 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं और 12 बड़ी LED स्क्रीन भी लगेगी. शपथ ग्रहण के लिए अरविंद केजरीवाल का पहला न्योता दिल्ली की जनता को है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण में आमंत्रित हैं और दिल्ली के सभी सातों बीजेपी सांसदों और जीत के सभी 8 विधायकों को बुलाया गया है. केजरीवाल के शपथ ग्रहण का बड़ा आकर्षण अलग-अलग क्षेत्र के वो 50 लोग होंगे जिन्हें आम आदमी पार्टी दिल्ली का निर्माता कह रही है. खबरदार में देखिए पूरा विश्लेषण.