दुनिया के 176 देश कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं और इनमें भारत भी एक है. आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया है. पीएम मोदी ने देश को कोरोना से बचने के उपाय भी बताए. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों को संकट की इस घड़ी में भरोसे और हिम्मत की डोज भी दिया है. साथ ही उन्होंने कोरोना को हराने के पावरफुल प्वाइंट्स लोगों के सामने रखे हैं. पीएम ने देश को जनता कर्फ्यू का आइडिया दिया है. पीएम मोदी ने अपील की है कि भारत के लोग 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से बाहर ना निकलें. पीएम ने कहा कि 22 मार्च को घर से बाहर की गतिविधियों से परहेज़ करें. पीएम ने लोगों को घर मे रहने की सलाह दी है. खासतौर पर बुज़ुर्गों से अपील की है कि वो घर में ही रहें. देखिए खबरदार में पूरी रिपोर्ट.