जहां जम्मू कश्मीर में दस साल बाद चुनाव होने जा रहे हैं, और तब बीजेपी के खेमे से दो खबरें आई हैं. बीजेपी के भीतर उम्मीदवारों की सूची सामने आने के बाद नाराजगी का बवंडर दिख रहा है. इसीलिए जहां पहली सूची जारी करने के बाद उसे वापस लेना पड़ा. फिर कुछ देर बाद पहली सूची जारी करनी पड़ी. लेकिन इसी के बाद J&K बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना के दफ्तर के बाहर ही नाराज नेता और उनके कार्यकर्ता हंगामा करने लगे.