दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर 'ऑपरेशन लोटस' चलाने का आरोप लगाया है. AAP का दावा है कि उनके विधायकों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया जा रहा है. इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है. AAP का आरोप है कि ACB की टीम बिना किसी नोटिस के आई है. वहीं ACB का कहना है कि शिकायतकर्ता होने के नाते केजरीवाल का बयान दर्ज करना जरूरी है.