ये कहानी उस वीरांगना की, जो एक किरदार के रूप में सिनेमा के परदे पर साकार हुई. इतिहास की गाथाएं उसकी शान में गाती हैं- 'खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी.' किस्से इतने रोमांचक, जिन्हें सिनेमाई परदे पर जीवंत बनाना आसान नहीं था. लिहाजा दाद देनी पड़ेगी इस नायिका को, जिसकी जद्दोजहद की बदौलत वो वीरांगना न सिर्फ सिनेमा की दुनिया में साकार हुई, बल्कि बॉक्स ऑफिस की आजमाइश में कामयाब भी. देखिए ये दिलचस्प कहानी.