दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एमसीडी चुनाव को लेकर गहमा-गहमी तेज है. आज 'जनपथ' में हम यहां के स्थानीय मुद्दों के जानने की कोशिश करेंगे. दिल्ली के अन्य इलाकों की तरह ही मॉडल टाउन की जनता पार्किंग की समस्या से जूझ रही है साथ ही यहां मच्छरों की बढ़ती संख्या भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
सड़क के गड्ढों से लेकर सीवर, जलभराव और सार्वजनकि शौचालयों की कमी से स्थानीय लोग जूझ रहे हैं. बीजेपी ने 10 साल से एमसीडी की बागडोर संभाल रखी है बावजूद इसके यहां विकास की धारा अभी तक नहीं बह पाई हैं. स्थानीय वोटरों का कहना है कि इस बार इलाके की तस्वीर बदलने वाले प्रत्याशी और पार्टी को वोट दिया जाएगा.