इंडिया 360 की खास पेशकश में देखिए कि गुजरात में तीन राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव कैसे पूरे देश के लिए बहस का केन्द्र बन गए हैं. दो सीटों पर जहां भाजपा जीत चुकी है. वहीं तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण सियासी सीट पर कैसे अब तक असमंजस है. कैसे अहमद पटेल का वहां से चुना जानी बीजेपी और कांग्रेस के लिए इज्जत का सवाल बन गया है. कैसे कांग्रेस के विधायकों ने अपना वोट अमित शाह को दिखा दिया और कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग क्या निर्णय लेता है. जदयू से संबद्ध विधायक अपने वोट पर क्या कह रहे हैं. देखें वीडियो...