उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद आज उत्तर प्रदेश में आज मंत्रालय बंट गए. चेतन चौहान को खेल और स्वामी प्रसाद मौर्य को श्रम एवं सेवा योजना, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग की जिम्मेदारी मिली. सिद्धार्थनाथ सिंह को स्वास्थ्य विभाग, स्वाति सिंह को महिला कल्याण विभाग सौंपा गया. आशुतोष टंडन को बेसिक शिक्षा विभाग जबकि दिनेश शर्मा को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिली. श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी को महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण, पर्यटन विभाग सौंपा गया.