भारत इजरायल की दोस्ती की उड़ान आसमान मे नई ऊंचाईयों को छू रही है. दिल्ली के बाद अहमदाबाद में मोदी ने नेतन्याहू का स्वागत किया और इजरायली पीएम का रंगारंग स्वागत हुआ. दोनों ने कारोबारियों से भी मुलाकात की. बदले में नेतन्याहू ने कहा, जय भारत-जय इजरायल.