मध्य प्रदेश के इंदौर में कनाडिया रोड में स्कूली बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में बस के ड्राइवर की भी जान चली गई. शुरुआती जांच और चश्मदीदों के बयान के आधार पर बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ. परिवहन मंत्री ने जांच की आदेश भी दे दिए हैं लेकिन सवाल ये है कि आखिर सड़कों पर हमारी जिदगी की सुरक्षा की कभी गारंटी होगी भी या नहीं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके हादसे पर शोक जताया है. देखें- इंडिया 360 का ये पूरा वीडियो.