गुजरात चुनाव से ठीक पहले जीडीपी बढ़ गई है. सरकार के लिए यह राहत की खबर है. जीडीपी ग्रोथ 6.3 फीसदी रही, जिस पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अब अर्थव्यवस्था तेजी के दौर में जा रही है. कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों ने डबल सेंचुरी लगा दी है. बीते 24 घंटे में कश्मीर घाटी में दो जगहों पर 5 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. बीती आधी रात से जैश के आतंकियों का पूरा जत्था भारी हथियारों से लैस होकर बडगाम में घुसा तो फौज की बंदूकों ने भी फौरन उन्हें अपने निशाने पर ले लिया. गुजरात में चुनावी अभियान के दूसरे दिन भी राहुल गांधी ने गुरुवार को ताबड़तोड़ रैलियां की. इंडिया 360 में देखिए दिन भर की प्रमुख खबरें...