शुक्रवार सुबह जयपुर के किले से लटकी हुई एक लाश दिखी. वारदात की जगह पत्थर पर कोयले से लिखा था- पद्मावती का विरोध, हम पुतले नहीं जलाते, लटकाते हैं...यानी युवक की मौत के बाद उसे पद्मावती विवाद से जोड़ने की कोशिश हुई. हालांकि पुलिस इसे पद्मावती विवाद से जुड़े होने से साफ इनकार कर रही है. अब सवाल उठता है कि ये कत्ल है या फिर खुदकुशी. देखिए देश की अन्य प्रमुख खबरें भी इंडिया 360 में...