संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की रिलीज के खिलाफ नए सिरे से विरोध प्रदर्शन जोर पकड़ रहा है. राजपूत समाज के नेता देशभर में घूम-घूम कर फिल्म के खिलाफ समर्थन जुटा रहे हैं. वहीं बीजेपी के अंदर फिल्म को लेकर दो तरह की राय बनती दिख रही है. राजकोट से दिल्ली तक राजपूताना शान का सड़कों पर मुजाहरा हो रहा है. करणी सेना के मुखिया देशभर में राजपूतों को जगाने निकले हैं, शपथ ले रखी है कि फिल्म को किसी भी सूरत में पर्दे तक नहीं पहुंचने देंगे...