लड़बो, मारबो, जीतबो... पश्चिम बंगाल की तस्वीर शायद यही है. चुनाव आने वाला है लिहाजा सियासी लड़ाई तो है लेकिन मारने और बदला लेने की बातें भी हो रही हैं. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के अध्यक्ष पर हमले का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. राज्यपाल ने भी मोर्चा संभाल लिया है. बीजेपी भी आर पार के मूड है. इस घमासान का चुनावों तक अंत नहीं लेकिन लहुलुहान होती चुनावी लड़ाई लोकतंत्र की नींव के लिए ऐसा खतरा है जो जीत हार की इस बाजी से कहीं बड़ा है. देखें हल्ला बोल.