जर्मनी दौरे पर गए राहुल गांधी ने छात्रों से संवाद के दौरान कुछ ऐसे बयान दिए जिस पर बीजेपी हमलावर है. राहुल ने कहा कि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि देश के संस्थागत ढांचे पर बीजेपी का कब्जा है. इतना ही नहीं राहुल ने जर्मनी में एक बार फिर चुनाव आयोग की निष्पक्षता को कठघरे में खड़ा कर दिया. इसी पर देखें हल्ला बोल.