इमरान खान के शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाना अब पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर भारी पड़ता दिख रहा है. उन्होंने पाक सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने पर सफाई देते हुए कहा, 'बाजवा ने मुझे कहा था कि हम शांति चाहते हैं. जिसके बाद मैं भावुक हो गया इसलिए गले लगा. लेकिन जिस तरह मेरी यात्रा की आलोचना की गई उससे मैं दुखी हूं.' भारत में इसको लेकर लगातार विरोध हो रहा है. सिद्धू की यात्रा पर बीजेपी भी हमलावर है. हल्ला बोल में आज इस विषय पर बहस हुई.