दिल्ली में चुनाव है और यूनिवर्सिटी में तनाव है. JNU में बीती रात हिंसा हुई तो जामिया और दूसरे संस्थानों में भी तनाव बढ़ गया. JNUमें बवाल जारी है लेकिन अभी तक नकाबपोशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ये बात हर किसी को परेशान कर रही है कि आखिर कौन थे वो नकाबपोश- लेफ्ट के थे या राइट के? उनका असली चेहरा क्या था? देखें हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर बहस.