सवा सौ करोड़ की आबादी वाले देश की झोली रियो ओलंपिक में अब तक खाली है, ये शर्मिंदगी क्या कम थी कि एक बड़े विवाद ने देश को और शर्मसार कर दिया है. इस बार अपमानजनक स्थिति के केंद्र में कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि देश का खेल मंत्री हैं. खास कार्यक्रम 'हल्लाबोल' में इसी मुद्दे पर चर्चा हुई.