रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं आजम खान. शेरो शायरी वाली ऊर्दू जुबान के माहिर हैं. लेकिन अक्सर मर्यादा की बाउंड्री पार कर जाते हैं. आज लोकसभा में उन्होंने स्पीकर की कुर्सी पर मौजूद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसके बाद सदन में जोरदार बवाल हुआ. बीजेपी के सांसदों ने आजम खान से माफी की मांग की. उनकी टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया है लेकिन स्पीकर ने कहा है कि वो इस मामले को देखेंगे. तो सवाल ये कि क्या अश्लीलता पर जाएगी आजम खान की सदस्यता?