बिहार चुनाव में NDA को बड़ी जीत मिली है. वहीं, अब से थोड़ी देर पहले RJD की बैठक हुई. बैठक में जहां तेजस्वी यादव को RJD विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव पास हुआ तो वहीं बैठक के बाद RJD के बड़े नेता जगदानंद सिंह EVM को दोष देते नजर आए. शक्ति यादव ने कहा कि 90% स्ट्राइक रेट किसी का संभव नहीं. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तो नतीजों वाले दिन ही चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे.