पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि चाहे जो हो जाए वो अपनी शैतानियों से मुंह नहीं मोड़ने वाला. पुंछ में सोमवार सुबह पाकिस्तान ने पहले तो सीजफायर तोड़ा, एक जवान की हत्या की और फिर शहीद के शव के साथ बर्बरता कर ये बता दिया कि उसका हिसाब होना अब जरूरी हो गया है.
पाकिस्तान ने सीमा पर ऑटोमेटिक हथियारों और रॉकेट लॉन्चर से हमला किया. फायरिंग में दो भारतीय जवान शहीद हो गए, जिनके शव के साथ पाकिस्तान ने बर्बरता की. दोनों जवानों के शव को पाकिस्तान ने क्षत-विक्षत कर दिया, उनके अंग काटकर ले गए.