किसान आंदोलन की आंच से झुलसते मध्य प्रदेश को बचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने गांधीगीरी का रास्ता चुना है. सूबे में शांति बहाली के लिए वो आज से बेमियादी उपवास पर बैठ गए हैं. मगर सवाल ये है कि क्या उपवास से खत्म होगा किसानों का आक्रोश. रिपोर्ट देखिए.