सरकार ने आज सुबह किसानों को प्रस्ताव भेजा था. जिसमें MSP को लेकर गारंटी की बात की गई थी. उम्मीद थी कि बात बन जाएगी. किसानों ने प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया. सवाल ये है कि आखिर किसानों को क्यों पसंद नहीं आया सरकार का प्रस्ताव. किसान आंदोलन और दिनों तक जारी रह सकता है. केंद्र और किसानों के बीच का गतिरोध अभी खत्म होने के आसार नहीं दिक रहे हैं. वहीं विपक्ष के पांतच नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और कृषि कानूनों को खारिज करने की मांग की. केंद्र और किसान के बीच विवाद में अब विपक्ष भी एक पक्ष बना है. ऐसे में कैसे किसान नेताओं और सरकार में सहमति बनेगी? देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.