Election Summary of 5 States: पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज के इस के इस आखिरी एपिसोड में हम बात करेंगे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों की. हम जानने की कोशिश करेंगे कि इन विधानसभा चुनावों में किसकी लोकप्रियता में उछाल हुआ है और किसकी में गिरावट. साथ ही हम बात करेंगे कि 4 राज्यों में बीजेपी की जीत का क्रेडिट क्या पूरी तरह से मोदी मैजिक को दिया जा सकता है? क्या मोदी के जादू ने जाति के तिलिस्म को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. साथ ही हम ये आंकड़े भी दिखाएंगे कि यूपी चुनाव के दो साल बाद जब-जब लोकसभा चुनाव हुए तो किसकी सरकार बनी है? देखिए पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज का ये एपिसोड.
In this episode of Political Stock Exchange, we will take a look at the full mathematics of the assembly elections of 5 states. After the election results of the five states, we will try to find out what factors played important role in earning this grand victory for BJP? Watch this episode.