बदायूं में हुए दौहरे हत्याकांड से सारा देश गुस्से में है. मगर पूरे मामले पर सियासत तेज हो गई है. अखिलेश यादव ने इस्तीफे की मांग कर दी है. बदायूं में साजिश नाम का एक शख्स विनोद नाम के दूसरे शख्स के घर आया. साजिद के साथ जावेद भी था. पत्नी की बीमारी की बात करके पांच हजार रुपए मांगे. विनोद की पत्नी ने पति से पूछकर उसे पैसे दे दिए. मगर फिर उन्होंने उस घर में मौजूद दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी. देखें हल्ला बोल.