उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, वहीं पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनती हुई और मणिपुर व गोवा में त्रिशंकु की स्थिति बनती दिख रही है. 'हल्ला बोल' में पेश है हार-जीत की पूरी रिपोर्ट.
यूपी में बीजेपी की बड़ी जीत से ये साफ हो गया है कि देश की सियासत में नरेंद्र मोदी की टक्कर में कोई नहीं है. मोदी ने अपने दम पर यूपी में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया और बहुजन समाज पार्टी को अस्तित्व की लड़ाई लड़ने पर मजबूर कर दिया.