विदेश में सेटल होने का सपना कैसे पूरे परिवार के लिए काल बन सकता है, इसकी डरावनी तस्वीर गुजरात के मेहसाणा से सामने आई है... मेहसाणा जिले के बादलपुर गांव का एक परिवार इस वक्त लीबिया में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है... आरोप है कि एजेंटों ने उन्हें पुर्तगाल भेजने का झांसा देकर लीबिया भेज दिया... और वहां उन्हें बंधक बनाकर 2 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फिरौती मांगी जा रही है...