मैनचेस्टर में आज भारत को कड़ी परीक्षा से गुजरना है. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का आज पहला सेमीफाइनल है. फाइनल मुकाबले के टिकट के लिए आज India और New Zealand भिडेंगे. वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने से टीम इंडिया महज एक कदम की दूरी पर है. तो चलिए जानते हैं देश से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के बारे में, एक और ग्याराह के इस सेग्मेंट में.