महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को संसद में देशभक्त बताते वाली बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ बीजेपी बड़ी कार्रवाई कर सकती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक- प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी से निकाला जा सकता है. इससे पहले प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की संसदीय कमेटी से बाहर कर दिया गया. कल संसद में प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद बीजेपी बुरी तरह से घिर गई थी. विपक्ष ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी से सवाल कर दिया था.