महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच शक्ति संतुलन की जबरदस्त सियासत चल रही है. नतीजों के पांच दिन बाद भी सरकार का गठन नहीं हो पाया है. शिवसेना ने साफ कर दिया है कि हरियाणा की तरह बीजेपी के लिए यहां की राह आसान नहीं रहने वाली. थोड़ी देर पहले संजय राउत का बयान आया कि शिवसेना को जेजेपी समझने की भूल बीजेपी ना करे और ना ही आदित्य ठाकरे को दुष्यंत चौटाला समझने की गलती.