दक्षिणी कोलकाता के ऑरफेनगंज इलाके में बीती रात बीजेपी नेता राकेश सिंह के घर कोलकाता पुलिस पहुंची थी. कल रात ही पुलिस ने राकेश सिंह को बर्धवान से गिरफ्तार कर लिया. उनके बेटे को भी पुलिस साथ ले गई. ये सब उसी रोज हुआ जिस दिन अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई ने पूछताछ की. इसलिए सवाल उठ रहा है कि क्या बंगाल में जांच की आड़ में जांच से जवाब दिया जा रहा है.