शनि को हमेशा से ही ऐसे ग्रह के तौर पर जाना जाता रहा है जिसकी चाल किसी के लिए खुशियां तो किसी के लिए गम ला सकती है. शनि को हमेशा से ही क्रोधी प्रवृत्ति का माना जाता है. जानें कि वह किस तरह अपनी दिशा और चाल बदल रहा है और उसे अपने पक्ष में रखने के लिए क्या-क्या किया जाना चाहिए....