इंसान का भाग्य उसके कर्म और उससे जुड़ी हर एक चीज से प्रभावित होता है. ज्योतिषी कहते हैं कि आपके नाम का अक्षर भी आपकी किस्मत पर प्रभाव डालता है. क्योंकि हर राशि से जुड़ा है एक खास अक्षर और इन अक्षरों का शुभ या अशुभ प्रभाव आपकी किस्मत पर पड़ता है. तो आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे. जानिए कौन सा अक्षर है आपके लिए शुभ.