कल सावन महीने का अंतिम शनिवार है और ये शनिवार शुभ संयोगों वाला है. हर शुभ दिन शुभ मुहूर्त का लाभ उठाने का प्रयास करते रहना चाहिए. क्योंकि कौन सा शुभ दिन, कौन सा शुभ पहर आपका जीवन बदलने वाला है. ये तो कोई भी नहीं जानता. तो आप भी शिव के पावन महीने के आखिरी शनिवार पर कीजिए खास पूजा उपासना.