जय श्री राम, जय बजरंग बली, आज के दिन ये नाम जपने से सब मंगल ही मंगल होगा. इसीलिए तो मैं धर्म, आपको मंगल को जन्मे मंगलकारी हनुमान के उन अद्भुत और चमत्कारी बारह नामों के बारे में बताने जा रहा हूं जिनके जाप से आपके सारे कष्ट, रोग, पीड़ा और संकट स्वयं ही नष्ट हो जाएंगे.