आज बात करेंगे एक ऐसी चीज़ की जो ईश्वर की आराधना को ज्यादा शक्तिशाली बना देता है. वो चीज़ कुछ और नहीं यंत्र होते हैं. पुरातन किताबों में कई यंत्रों का जिक्र है जिसके इस्तेमाल से कोई भी व्यक्ति ईश्वर के आशीर्वाद को पाने के लिए अपनी प्रार्थना को उन तक पहुंचा सकता है. यंत्रों के विषय में ही आज हम आपको बताएंगे. चलिए जानते हैं कि यंत्र, ज्योतिषी और ईश्वर के बीच में क्या संबंध हैं.