आज सोमवार है....देवों के देव महादेव के ध्यान और उपासना का दिन...आज हम उन भक्तों की समस्याओं का समाधान लेकर आए हैं जो समय के अभाव में महादेव की उपासना का आनंद नहीं उठा पाते....यानि जिनके पास पूजा-उपासना की लंबी प्रकिया में शामिल होने का समय नहीं ...ये उपाय उनके लिए ही है....तो देखिए ...कैसे कुछ ही मिनटों में आप कर सकते हैं महादेव की भव्य उपासना.