आज बृहस्पतिवार है... साईं गुरुवर की उपासना के लिए विशेष माना जाता है ये दिन....साईं के भक्तों के लिए तो हर दिन ...हर वार ...हर पहर साईं के लिए ही समर्पित होता है लेकिन इनके व्रत और पूजन के लिए गुरुवार का दिन विशेष माना गया है. आज हम आपको साईं बाबा के चमत्कारी ग्यारह वचनों के बारे में बताने वाले हैं. इन वचनों की महिमा ये कि जब -जब भक्तों पर परेशानी के बादल मंडराते हैं... बस इन ग्यारह वचनों के उच्चारण मात्र से स्वंय साईं के होने का आभाष होने लगता है... फिर परेशानियां जाने कहां लुप्त हो जाती हैं.. अगर आप भी साईं को अपने इर्द -गिर्द महसूस करना चाहते हैं तो इन वचनों पर ध्यान लगाइए.