धर्म में आज आपको बताएंगे शनि देव के बारे में... जीवन खुशहाल रहे और किसी चीज़ की परेशानी ना हो... इसके लिए शनि देव का प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है...लेकिन अगर शनि आपसे नाराज हैं और आपके बने बनाए काम बिगड़ रहे हैं... तो शनि को मनाइए... और इसके लिए शनि जयंती से अच्छा कोई दिन नहीं हो सकता.. कल शनि जयंती है...और इस दिन शनि देव की विशेष पूजा उपासना से दूर हो जाएंगे आपके सभी कष्ट.